Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्दी करें

पंजाब पुलिस की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन की लास्ट डेट। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन की लास्ट डेट। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 4, 2024 | 11:58 AM IST

नई दिल्ली : पंजाब पुलिस के जिला और सशस्त्र कैडर में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आज यानी 4 अप्रैल आखिरी तारीख है।इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब पुलिस विभाग की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य पंजाब पुलिस में कुल 1746 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों को भरना है, जिनमें से 970 रिक्तियां जिला पुलिस कैडर में और 776 रिक्तियां सशस्त्र पुलिस कैडर में हैं।

शैक्षणिक योग्यता

पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Punjab Police Official Website आयु सीमा

पंजाब पुलिस विभाग की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पंजाब राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, जबकि अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करना होगा।

Also read SECR Recruitment 2024: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए secr.Indianrailways.gov.in पर आवेदन शुरू

Punjab Police Recruitment Login आवेदन शुल्क

वर्ग

शुल्क

कुल

आवेदन

परीक्षा

सामान्य

₹500

₹650

₹1150

ईएसएम

₹500

-

₹500

एससी/एसटी

₹500

₹150

₹650

ईडब्ल्यूएस

₹500

₹150

₹650

Punjab Police Constable Recruitment 2024 आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट-पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट-2024 पर जाएं।
  • अब कॉन्स्टेबल आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • इसके बाद फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications