PU CET 2024 Admit Card: पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड कल cetug.puchd.ac.in पर होगा जारी

उम्मीदवार अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को केवल ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड कल यानी 8 मई को जारी होगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड कल यानी 8 मई को जारी होगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | May 7, 2024 | 03:36 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) कल यानी 8 मई को पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीयू सीईटी 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। पीयू सीईटी 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetug.puchd.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवार अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को केवल ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

विलंब शुल्क के साथ 9 मई तक आवेदन

पीयू की तरफ से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म पूरा नहीं भरा है, लेकिन पीयू सीईटी 2024 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान किया है, वे 500 रुपये के अतिरिक्त विलंब शुल्क का भुगतान करके 9 मई तक अपना फॉर्म पूरा भरकर जमा सकते हैं। उम्मीदवारों को सीईटी सेल द्वारा प्रवेश पत्र मैन्युअल रूप से जारी किए जाएंगे।

PU CET Dates: परीक्षा तिथि

पंजाब यूनिवर्सिटी 12 मई को बीएससी (ऑनर्स) और बीफार्मा में प्रवेश के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीयू सीईटी 2024) आयोजित कर रहा है। जबकि परीक्षा का रिजल्ट संभवत: 30 मई तक जारी किया जा सकता है।

Also read ATMA 2024 Postponed: एटीएमए एग्जाम 25 मई के लिए की गई स्थगित, atmaaims.com पर जल्द करें पंजीकरण

PU CET Syllabus: परीक्षा पैटर्न

पीयू सीईटी प्रवेश परीक्षा में चार पेपर गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीव विज्ञान के होंगे। PUCET 2024 गणित का पेपर सुबह 9 बजे से 10:10 बजे तक आयोजित किया जाएगा, इसके बाद रसायन विज्ञान की परीक्षा सुबह 10:40 से 11:50 बजे तक होगी। भौतिकी और जीव विज्ञान के पेपर क्रमशः दोपहर 12.20 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और दोपहर 2.20 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications