Saurabh Pandey | April 18, 2024 | 03:13 PM IST | 1 min read
तेजा सिंह इंडिपेंडेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी, लुधियाना की अदिति ने सौ फीसदी अंक हासिल करके पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है।
नई दिल्ली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। पीएसईबी 10वीं परीक्षा में शामिल छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से कल यानी 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पीएसईबी की वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने कक्षा 10 (मैट्रिक) परिणाम को देख सकते हैं। इस बार पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट पास प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है।
पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 पिछले वर्षों की तरह, लड़कियों ने 98.11 प्रतिशत की उत्तीर्ण दर के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया, जबकि 96.47 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 97.24 प्रतिशत रहा है, जो पिछले वर्ष के 97.54 प्रतिशत की तुलना में मामूली गिरावट दर्शाता है।
पीएसईबी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में लुधियाना की छात्रा अदिति ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। वहीं लुधियाना की ही अलीशा शर्मा और अमृतसर की करमनप्रीत कौर ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
Also read PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट pseb.ac.in पर जारी, 97.24 रहा पास प्रतिशत
बता दें कि इस वर्ष लगभग 3 लाख छात्र 13 फरवरी से 5 मार्च तक एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक आयोजित पंजाब बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे।
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर पीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
Santosh Kumar