Abhay Pratap Singh | April 25, 2025 | 12:16 PM IST | 2 mins read
पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने HRP 2024-25 के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पीएनबी एसओ आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर पीएनबी एसओ 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। पीएनबी एसओ 2025 हाल टिकट 5 मई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा। स्पेशलिस्ट ऑफिसर एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पीएनबी एसओ 2025 एग्जाम 5 मई को दो घंटे (120 मिनट) की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर दो भागों में होगा, भाग-1 में रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्लेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तथा भाग-2 में प्रोफेशन नॉलेज से सेक्शन से प्रश्न शामिल होंगे। पीएनबी एसओ पेपर में कुल 200 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। पीएनबी एसओ पर्सनल इंटरव्यू 50 अंकों का होगा। रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक 45% (22.50 अंक) और अन्य उम्मीदवारों को 50% यानी 25 अंक प्राप्त करने होंगे।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 350 पदों को भरेगा, जिनमें से 50 पद एससी, 25 पद एसटी, 91 पद ओबीसी, 32 पद ईडब्ल्यूएस, 152 पद जनरल और 13 पद पीडब्ल्यूबीडी के लिए आरक्षित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से पीएनबी एसओ हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं: