Trusted Source Image

PM-YUVA 3.0 Result: पीएम युवा लेखक मार्गदर्शन योजना चरण तीन के परिणाम जारी, 43 लेखकों का हुआ चयन

Abhay Pratap Singh | December 31, 2025 | 03:53 PM IST | 2 mins read

पीएम-युवा 3.0 परिणाम में प्रत्येक चयनित लेखक को प्रति माह 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी और किताब प्रकाशित होने के बाद उन्हें जीवनभर 10% रॉयल्टी भी दी जाएगी।

पीएम-युवा 3.0 रिजल्ट में चयनित नए 43 लेखकों में 19 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट/एनबीटी इंडिया)
पीएम-युवा 3.0 रिजल्ट में चयनित नए 43 लेखकों में 19 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट/एनबीटी इंडिया)

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट (NBT), इंडिया ने प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना चरण तीन (PM-YUVA 3.0) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पीएम-युवा 3.0 रिजल्ट में 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में कुल 43 युवा लेखकों का उनके पुस्तक प्रस्तावों के आधार पर चयन किया गया है।

इन लेखकों के पुस्तक प्रस्तावों को छह महीने तक जाने-माने विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में पुस्तक के रूप में तैयार किया जाएगा। प्रत्येक चयनित लेखक को इस अवधि में प्रति माह 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी और किताब प्रकाशित होने के बाद उन्हें जीवनभर 10% रॉयल्टी भी दी जाएगी।

चयनित लेखक 10 से 18 जनवरी, 2026 तक नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगे। पीएम-युवा 3.0 के तहत तैयार की गई पुस्तकों का पहला सेट अगले वर्ष प्रकाशित होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत और विदेशों में भारतीय साहित्य और विचार का प्रतिनिधित्व करने के लिए नए लेखकों को तैयार करना है।

Also readNew Delhi: संसदीय समिति ने पूर्व सैनिकों के लिए स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाओं पर चर्चा की

पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना का उद्देश्य नए लेखकों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण, संपादन में मदद और किताब प्रकाशित करने के लिए छात्रवृत्ति देना है। यह योजना नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार युवा लेखकों को प्रोत्साहित करती है, जिससे वे अपने लेखन और विचारों के जरिए देश के विकास में योगदान दे सकें।

पीएम-युवा 3.0 में 30 वर्ष से कम आयु के 43 युवा लेखकों का राष्ट्रीय स्तर पर 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में उनके पुस्तक प्रस्तावों के आधार पर चयन किया गया है। चयनित नए 43 लेखकों में 19 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल हैं।

चयनित पुस्तकें नॉन-फिक्शन होंगी, जो इतिहास, संस्कृति, विज्ञान, दर्शन, शासन, सामाजिक सुधार और भारत की वैश्विक भूमिका जैसे विषयों को कवर करेंगी। पीएम युवा लेखक मार्गदर्शन योजना 3.0 रिजल्ट एनबीटी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.nbtindia.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है, जिसमें चयनित उम्मीदवार का नाम, भाषा और जेंडर की जांच कर सकते हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications