GAT-B,BET 2024 Results: जीएटी-बी, बीईटी रिजल्ट exams.nta.ac.in/DBT पर जारी, ऐसे करें चेक

परीक्षा प्राधिकरण ने 26 अप्रैल को GAT B 2024 आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों को 28 अप्रैल तक आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी।

जीएटी-बी, बीईटी रिजल्ट जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जीएटी-बी, बीईटी रिजल्ट जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 25, 2024 | 10:02 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी) 2024 के साथ ही बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (बीईटी) 2024 का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार जीएटी बी और बीईटी परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/DBT/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

जीएटी-बी और बीईटी स्कोर कार्ड और रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करना होगा। एनटीए ने 26 अप्रैल को GAT B 2024 की उत्तर कुंजी जारी की थी और उम्मीदवारों को 28 अप्रैल तक उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी थी। इसके बाद विषय विशेषज्ञों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों की जांच की गई और सत्यापित उत्तर कुंजी जारी की गई, जिसके आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है।

Background wave

GAT-B 2024 के लिए कुल 11,709 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 9,957 उपस्थित हुए। बीईटी परीक्षा के लिए 15,589 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 12,691 ने परीक्षा दी।

Also read COMEDK UGET Counselling 2024: इंजीनियरिंग के लिए कॉमेडके काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

GAT-B 2024 Result डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/DBT/ पर जाएं।
  • अब स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • GAT B, BET स्कोरकार्ड प्रदर्शित किए जाएंगे।
  • अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications