NITTT September 2024 Result: एनआईटीटीटी सितंबर रिजल्ट nittt.nta.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एनआईटीटीटी सितंबर परीक्षा कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित की गई थी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होते हैं, जो आम तौर पर तीन क्षेत्रों सामान्य जागरूकता, तकनीकी विषय ज्ञान और शिक्षण योग्यता को कवर करते हैं।

एनआईटीटीटी सितंबर परीक्षा कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
एनआईटीटीटी सितंबर परीक्षा कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | November 12, 2024 | 02:33 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (एनआईटीटीटी) सितंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in के माध्यम से एनटीए एनआईटीटीटी परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए एनआईटीटीटी परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

NTA NITTT September 2024 Result: परीक्षा विवरण

एनटीए एनआईटीटीटी 2024 परीक्षा 14, 15, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी। एनटीए के आंकड़ों के अनुसार, 17,765 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 16,646 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। मॉड्यूल पूर्णता प्रमाणपत्र उचित समय पर एनआईटीटीटी द्वारा जारी किया जाएगा। एनटीए एनआईटीटीटी 2024 परीक्षा तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है।

एनआईटीटीटी सितंबर परीक्षा कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित की गई थी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होते हैं, जो आम तौर पर तीन क्षेत्रों सामान्य जागरूकता, तकनीकी विषय ज्ञान और शिक्षण योग्यता को कवर करते हैं।

NTA NITTT September 2024 Result: डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एनआईटीटीटी सितंबर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन करने और सबमिट करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • एनआईटीटीटी सितंबर रिजल्ट 2024 की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also read SRMJEEE Exam Date 2025: एसआरएमजेईईई एग्जाम शेड्यूल srmist.edu.in पर जारी; फीस 1200 से बढ़ाकर 1400 रुपये की गई

NTA NITTT क्या है?

एनटीए एनआईटीटीटी (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग) परीक्षा भारत में तकनीकी शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन और चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का प्राथमिक उद्देश्य उन उम्मीदवारों की क्षमताओं और क्षमता का आंकलन करना है जो तकनीकी संस्थानों में कुशल शिक्षक या प्रशिक्षक बनकर तकनीकी शिक्षा के सुधार में योगदान देने की इच्छा रखते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications