NEET UG 2025: नीट यूजी पंजीकरण का आज आखिरी दिन, पात्रता मानदंड, करेक्शन विंडो; परीक्षा तिथि जानें

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) कल यानी 9 मार्च को नीट यूजी 2025 आवेदन सुधार विंडो खोलेगी। उम्मीदवार 11 मार्च तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) कल यानी 9 मार्च को नीट यूजी 2025 आवेदन सुधार विंडो खोलेगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) कल यानी 9 मार्च को नीट यूजी 2025 आवेदन सुधार विंडो खोलेगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 7, 2025 | 11:46 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का आज यानी 7 मार्च 2025 आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) कल यानी 9 मार्च को नीट यूजी 2025 आवेदन सुधार विंडो खोलेगी। उम्मीदवार 11 मार्च तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।

NEET UG 2025: आयुसीमा

NEET UG 2025 के लिए, सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों का जन्म 31 दिसंबर, 2008 को या उससे पहले होना चाहिए, जिससे कि वे निचली आयु सीमा को पूरा कर सकें। एनटीए ने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) और अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) के एक पत्र के अनुसार कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

NEET UG 2025: आवेदन शुल्क

नीट यूजी 2025 पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,700 रुपये, सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) के लिए 1,600 रुपये और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और थर्ड जेंडर के आवेदकों के लिए 1,000 रुपये है।

NEET UG 2025: APAAR आईडी अनिवार्य नहीं

एनटीए ने स्पष्ट किया है कि नीट यूजी 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए APAAR आईडी अनिवार्य नहीं है। उम्मीदवार अपना नीट पंजीकरण 2025 पूरा करने के लिए वैकल्पिक तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। यह स्पष्टीकरण उस नोटिस के बाद आया है जिसमें परीक्षा एजेंसी ने उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 पंजीकरण के लिए APAAR आईडी और आधार-आधारित प्रमाणीकरण का उपयोग करने के लिए कहा था।

NEET UG 2025: परीक्षा तिथि

नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित होने वाली है। यह परीक्षा MBBS, BDS, आयुष और अन्य चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। NEET UG 2025 परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सहित तीन खंड होंगे, जिसमें कुल 180 प्रश्न होंगे।

NEET UG 2025: एग्जाम लैंग्वेज

नीट 2025 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, तमिल, पंजाबी, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी।

Also read NEET UG 2025 Registration Live: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन शुरू; 4 मई को एग्जाम, जानें आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न

NEET UG 2025: परीक्षा शहरों में कमी

भारत में नीट यूजी 2025 परीक्षा शहरों की संख्या घटाकर 552 कर दी गई है, जो पिछले साल से पांच कम है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा शहरों की संख्या 14 ही रहेगी। NEET UG 2025 परीक्षा केंद्र अब परीक्षा से तीन घंटे पहले, पिछले वर्षों की तरह दो घंटे के बजाय सुबह 11 बजे खुलेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications