एनटीए की तरफ से नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा। नीट यूजी परीक्षा देशभर में ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
Saurabh Pandey | April 8, 2024 | 07:37 PM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2024 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक नीट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण नहीं किया है, उनके लिए अच्छा अवसर है। वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
एनटीए की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक आवेदन विंडों को दो दिनों 9 और 10 अप्रैल के लिए खोला गया है। उम्मीदवार रात 10:50 बजे तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं, जबकि शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकेगा।
एनटीए की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि बड़ी संख्या में नीट यूजी विंडो को दोबारा खोलने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसे देखते हुए पंजीकरण विंडो दो दिन के खोली जा रही है।
एनटीए की तरफ से नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक देशभर में और देश के बाहर 14 शहरों में ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
श्रेणियां | आवेदन शुल्क |
---|---|
सामान्य | 1700 रुपये |
सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल | 1600 रुपये |
एससी, एसटी, पीएच, थर्ड जेंडर उम्मीदवार | 1000 रुपये |