JEE Mains Result 2025: जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 फाइनल आंसर की, रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जल्द होगा जारी

एनटीए द्वारा जेईई मेन पेपर 2 की फाइनल आंसर की और बीआर्क और बीप्लानिंग प्रवेश के लिए रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर प्रकाशित किए जाने की उम्मीद है।

एनटीए 1 से 8 अप्रैल तक जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा आयोजित करेगा। एनटीए 304 शहरों में 618 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए 1 से 8 अप्रैल तक जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा आयोजित करेगा। एनटीए 304 शहरों में 618 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 11, 2025 | 09:27 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन 2025 सत्र 1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बीई, बीटेक पेपर 1 परीक्षा में शामिल लगभग 13 लाख उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एनटीए अब जेईई मेन पेपर 2 बी. आर्क और बी-प्लानिंग की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर प्रकाशित करेगा।

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट जल्द

एनटीए जेईई मेन परिणाम 2025 अधिसूचना में कहा गया है कि जेईई मेन पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जेईई मेन 2025 पेपर 2 (बी.आर्क/बी.प्लानिंग) के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। कुल मिलाकर कम से कम 45% अंकों के साथ गणित एक अनिवार्य विषय है।

एनटीए द्वारा जेईई मेन पेपर 2 की फाइनल आंसर की और बीआर्क और बीप्लानिंग प्रवेश के लिए रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर प्रकाशित किए जाने की उम्मीद है।

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन पेपर 2 डिटेल

जेईई मेन बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक दूसरी पाली में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 42,137 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। एनटीए ने पेपर 2 के लिए ड्राइंग टेस्ट को छोड़कर, कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में परीक्षा आयोजित की था, जो पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की गई थी।

JEE Mains Result 2025: श्रेणी-वार जेईई मेन्स कट-ऑफ

एनटीए 18 मई को आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित जेईई एडवांस 2025 परीक्षा के लिए श्रेणी-वार जेईई मेन्स कट-ऑफ 2025 की घोषणा करेगा, साथ ही सत्र 2 की परीक्षा के पूरा होने के बाद फाइनल रिजल्ट भी घोषित करेगा। जेईई मेन फाइनल रिजल्ट 2025 भी आधिकारिक वेबसाइटों, jeemain.nta.nic.in और educationservices.nic.in पर घोषित किए जाएंगे।

जेईई मेन फाइनल रिजल्ट और अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) का उपयोग आईआईटी, एनआईटीएस, सीएफटीआई और अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई, बीटेक, बीआर्क, बीप्लानिंग में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

Also read JEE Main 2025 Topper List: जेईई मेन सेशन 1 कैटेगरीवाइज 100 पर्सेंटाइल टॉपर्स लिस्ट, एनटीए स्कोर जानें

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा तिथि

एनटीए 1 से 8 अप्रैल तक जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा आयोजित करेगा। एनटीए 304 शहरों में 618 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें सत्र 2 के लिए भारत के बाहर के 15 शहर भी शामिल होंगे। जिन लोगों ने अपना पहला प्रयास पहले ही दे दिया है, उन्हें भी जेईई मेन्स अप्रैल सत्र में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में बैठने की अनुमति दी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार दोनों सत्रों में उपस्थित होना चाहता है, तो मेरिट सूची और जेईई मेन एआईआर रैंक सूची तैयार करने के लिए जेईई मेन 2025 एनटीए के सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर विचार किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications