Saurabh Pandey | May 13, 2024 | 10:32 AM IST | 1 min read
उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर सीयूईटी परीक्षा केंद्र 2024 देख सकते हैं। एनटीए किसी भी परिस्थिति में सीयूईटी के आवंटित परीक्षा केंद्रों को नहीं बदलेगा।
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2024 का एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024 के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना होगा।
सीयूईटी परीक्षा पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पहली पाली की अवधि 2 घंटे है, जबकि दूसरी और तीसरी पाली की अवधि क्रमशः 2 घंटे और 1.5 घंटे है।
CUET UG 2024 परीक्षा विभिन्न राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में आयोजित की जाएगी।