NTA CMAT 2025 Result: एनटीए सीमैट रिजल्ट जल्द होगा जारी, exams.nta.ac.in/CMAT से कर सकेंगे डाउनलोड

सीमैट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।

एनटीए सीमैट रिजल्ट 2025 किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए सीमैट रिजल्ट 2025 किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 8, 2025 | 04:18 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर सकती है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT के माध्यम से एनटीए सीमैट रिजल्ट 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए सीमैट रिजल्ट 2025 किसी भी समय घोषित किया जा सकता है।

एनटीए ने आधिकारिक तौर पर सीमैट रिजल्ट 2025 डेट की घोषणा नहीं की है। पिछले वर्ष के रुझानों के आधार पर, सीमैट रिजल्ट 2025 10 फरवरी तक आने की उम्मीद है। एनटीए ने प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी है।

NTA CMAT 2025 Result: सीमैट रिजल्ट 2025 डिटेल्स

सीमैट रिजल्ट 2025 अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया जाएगा। प्रोविजनल सीमैट आंसर की 2025 31 जनवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 2 फरवरी तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया।

सीमैट परीक्षा 25 जनवरी को देश भर के 107 शहरों में स्थित 178 केंद्रों पर सीबीटी मोड में दो पालियों में 74,012 उम्मीदवारों के लिए कराई गई। छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

सीमैट 2025 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, श्रेणी, लिंग, जन्म तिथि, सीमैट पंजीकरण संख्या, अनुभागीय और समग्र अंक, अनुभागीय और समग्र प्रतिशत और योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल होंगे।

Also readCMAT Answer Key 2025: सीमैट आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज, रिजल्ट कब आएगा ?

CMAT Result 2025: सीमैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में अपेक्षित सीमैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल की जांच कर सकते हैं-

सीमैट 2025 मार्क्स

सीमैट 2025 पर्सेंटाइल

345-350

100

281-340

90-99.99

201-280

81-89

171-200

71-80

141-170

61-70

116-140

51-60

116 से नीचे

51 से नीचे

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications