Santosh Kumar | June 30, 2025 | 05:43 PM IST | 1 min read
उम्मीदवारों को एआईएपीजीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एआईएपीजीईटी 2025 (ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए द्वारा एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा 4 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
एनटीए अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2025 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एआईएपीजीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
एआईएपीजीईटी एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा और उम्मीदवारों को इसे वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा। एआईएपीजीईटी एडमिट कार्ड 2025 में कोई गलती नहीं होनी चाहिए और एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखना जरूरी है।
अगर किसी अभ्यर्थी को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो वे एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या aiapget@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। एआईएपीजीईटी सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एआईएपीजीईटी एडमिट कार्ड 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं-
एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपना हॉल टिकट और एक वैध आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा। एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपना सीयूईटी यूजी 2025 स्कोरकार्ड चेक या डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 डेट और टाइम से जुड़ी हर अपडेट इस वेबसाइट पर देखने को मिलेगी।
Santosh Kumar