NPCIL Trainee Recruitment 2024: एनपीसीआईएल एग्जिक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए npcilcareers.co.in पर आवेदन शुरू

एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 11, 2024 | 05:32 PM IST

नई दिल्ली : न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) कार्यकारी प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npsilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तक है।

एनपीसीआईएल एग्जिक्यूटिव ट्रेनी भर्ती 2024 आवेदकों के पास उन्होंने जिस विषय क्षेत्र के लिए अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम पूरा किया है, उसी विषय का वैध गेट 2022, 2023 या गेट 2024 का स्कोर होना जरूरी है।

NPCIL Recruitment 2024 श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण

एनपीसीआईएल एग्जिक्यूटिव ट्रेनी भर्ती 2024 के तहत 400 पदों पर प्रशिक्षुओं की भर्ती जानी है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-

  • मैकेनिकल - 150 पद
  • केमिकल - 73 पद
  • इलेक्ट्रिकल - 69 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स - 29 पद
  • इंस्ट्रूमेंटेशन - 19 पद
  • सिविल - 60 पद

शैक्षणिक योग्यता

एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशिक्षु 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रासंगिक ट्रेड में कम से कम 60 प्रतिशत कुल अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)/5 वर्षीय एकीकृत एमटेक डिग्री होनी चाहिए।

आयुसीमा

एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों की आयु 29 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों की आयु 31 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Also read UPSC IES-ISS 2024: यूपीएससी आईईएस-आईएसएस परीक्षा पंजीकरण upsconline.nic.in पर शुरू, 30 अप्रैल लास्ट डेट

आवेदन शुल्क

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी प्रशिक्षु पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य ,ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष आवेदकों 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला आवेदकों, एससी/एसटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों, पीडब्ल्यूबीडी, पूर्व सैनिकों के आश्रितों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications