NMMS UP Result 2025: एनएमएमएस यूपी रिजल्ट entdata.co.in जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Saurabh Pandey | February 28, 2025 | 07:08 PM IST | 2 mins read

एनएमएमएस यूपी परीक्षा 2025-26 के लिए जो छात्र उपस्थित हुए थे, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in से मेरिट सूची डाउनलोड करना होगा। जो छात्र परीक्षा पास करेंगे, वे राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे, जिससे उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी।

एनएमएमएस यूपी परिणाम 2025-26 जारी हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनएमएमएस यूपी परिणाम 2025-26 जारी हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र एनएमएमएस यूपी परीक्षा 2025-26 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in से मेरिट सूची चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

एनएमएमएस यूपी रिजल्ट चयनित उम्मीदवारों की जिलेवार मेरिट सूची के रूप में जारी किए गए हैं। एनएमएमएस यूपी 2025-26 परीक्षा 10 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी और आंसर की 21 नवंबर 2024 को जारी की गई थी।

NMMS UP Result 2025: डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'एनएमएमएस परीक्षा परिणाम यूपी 2025-26' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने जिले का नाम चुनें।
  • उत्तर प्रदेश के लिए एनएमएमएस मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • एनएमएमएस यूपी मेरिट सूची पीडीएफ डाउनलोड करें और सेव करें।

NMMS UP Result 2025: स्कोरकार्ड डिटेल

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • श्रेणी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी)
  • MAT (मेंटल एबिलिटी टेस्ट) और SAT (स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट) में प्राप्त अंक
  • योग्यता स्थिति
  • छात्रवृत्ति पात्रता

NMMS UP Result 2025: एनएमएमएस परीक्षा में दो खंड

एनएमएमएस परीक्षा में दो खंड होते हैं। इन दोनों परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है।

  • मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) - तर्क और समस्या-समाधान कौशल का आंकलन करता है।
  • स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) - विषय ज्ञान का मूल्यांकन करता है।

Also read Indian Coast Guard Recruitment 2025: कोस्ट गार्ड नाविक के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

UP NMMS क्या है?

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) योजना शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार की एक पहल है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को कक्षा 8 के बाद स्कूल छोड़ने की दर को कम करने और उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

एनएमएमएस यूपी परीक्षा 2025-26 के लिए जो छात्र उपस्थित हुए थे, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in से मेरिट सूची डाउनलोड करना होगा। जो छात्र परीक्षा पास करेंगे, वे राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे, जिससे उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications