Indian Coast Guard Recruitment 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च तक बढ़ी

Abhay Pratap Singh | February 28, 2025 | 03:55 PM IST | 2 mins read

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2025 के माध्यम से नाविक जीडी के 260 और नाविक डीबी के 40 पदों को भरा जाएगा।

आईसीजी नाविक भर्ती परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईसीजी नाविक भर्ती परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने नाविक जीडी और नाविक डीबी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अब उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक बल नाविक भर्ती 2025 के लिए 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन की आखिरी तिथि 25 फरवरी थी।

भारतीय तटरक्षक बल यह भर्ती तटरक्षक नामांकित कार्मिक परीक्षा (CGEPT) के माध्यम से कर रहा है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 300 पदों को भरा जाएगा, जिसमें नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260 और नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के 40 पद शामिल हैं। कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू है।

आईसीजी भर्ती पात्रता मानदंड -

  • नाविक जनरल ड्यूटी (जीडी): अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, गणित के साथ कक्षा 12 पास हो।
  • नाविक डोमेस्टिक ब्रांच (डीबी): भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • कैंडिडेट जेंडर: केवल पुरुष उम्मीदवार ही आईसीजी नाविक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also readJKPSC CCE Prelims Answer Key 2024: जेकेपीएससी सीसीई प्रीलिम्स आंसर की jkpsc.nic.in पर जारी, दर्ज कराएं आपत्ति

आईसीजी आवेदन शुल्क -

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आईसीजी नाविक भर्ती 2025 के लिए 300 रुपए आवेदन फॉर्म का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी जैसी रिजर्व कैटेगरी के तहत आवेदन वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए कोस्ट गार्ड नाविक नोटिफिकेशन 2025 जांच सकते हैं।

आयु सीमा, भर्ती परीक्षा -

इंडियन कॉस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। अथवा कैंडिडेट का जन्म 01/09/2003 से 31/08/2007 के बीच हुआ हो। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2025 परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी।

चयन प्रक्रिया, वेतन -

आईसीजी में नाविक भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा को शामिल किया गया है। आईसीजी नाविक भर्ती के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 वेतनमान के अनुसार, 21,700 रुपए प्रति माह वेतन और अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications