NIOS Admit Card 2024: एनआईओएस 10वीं-12वीं थ्योरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, 22 अक्टूबर से एग्जाम

Santosh Kumar | October 4, 2024 | 03:58 PM IST | 1 min read

एनआईओएस 10वीं-12वीं थ्योरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर नामांकन संख्या दर्ज करना होगा।

एनआईओएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनआईओएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) अक्टूबर और नवंबर 2024 की थ्योरी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

एनआईओएस 10वीं-12वीं थ्योरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर नामांकन संख्या दर्ज करना होगा। भारतीय और विदेशी परीक्षा केंद्रों के लिए एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी।

NIOS Admit Card 2024: 29 नवंबर तक होगी परीक्षा

एनआईओएस कक्षा 10वीं की परीक्षा पहले दिन कर्नाटक संगीत और रोजगार कौशल के पेपर से शुरू हो रही है और अंतिम तिथि 29 नवंबर को हिंदुस्तानी संगीत के पेपर के साथ समाप्त होगी। परीक्षा तिथि पत्र पहले ही जारी कर दिया गया है।

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं एनआईओएस पब्लिक परीक्षा (सैद्धांतिक) के सभी पेपर भारतीय छात्रों के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक और विदेशी छात्रों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे।

Also readNIOS Public Exam 2024: एनआईओएस ने कक्षा 10, 12 के लिए डेटशीट sdmis.nios.ac.in पर की जारी; परीक्षा तिथि जानें

NIOS 10th, 12th Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एनआईओएस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं- sdmis.nios.ac.in/search/hall-ticket
  • होमपेज पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड से संबंधित नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एनआईओएस एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications