Santosh Kumar | January 19, 2026 | 07:10 PM IST | 1 min read
एनटीए निफ्ट फेज 1 परीक्षा 8 फरवरी को देश भर के 102 शहरों में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और पेन-एंड-पेपर-बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) दोनों मोड में आयोजित करेगी।

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में एडमिशन के लिए होने वाले निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज क्लोज हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अभी भी लेट फीस के साथ अप्लाई कर सकते हैं। कई बार तारीख बढ़ाने के बाद एनटीए ने कहा है कि यह आखिरी डेडलाइन है, और इसके बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह परीक्षा फैशन डिजाइन, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए जरूरी है। यह बी.डिज़ाइन, बी.एफटेक, एम.डिज़ाइन, एम.एफटेक और एमएफएम सहित कई यूजी और पीजी प्रोग्राम में एडमिशन देती है।
एनटीए निफ्ट 2026 फेज 1 परीक्षा 8 फरवरी को देश भर के 102 शहरों में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और पेन-एंड-पेपर-बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) दोनों मोड में आयोजित करेगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 8 दिसंबर, 2025 से जारी है।
उम्मीदवार निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम फेज 1 के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म आज रात तक ₹5,000 की लेट फीस (एप्लीकेशन फीस के अलावा) के साथ जमा कर सकते हैं। निफ्ट 2026 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 20 से 21 जनवरी तक सक्रिय रहेगी।
इस दौरान, पहले सबमिट किए गए फॉर्म में बदलाव किए जा सकते हैं, जैसे नाम, फोटो, सिग्नेचर या दूसरी डिटेल्स। मदद के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या nift@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।