Abhay Pratap Singh | January 21, 2026 | 10:33 AM IST | 1 min read
एनआईएफटीईई 2026 फॉर्म में आवेदकों को मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता और हस्ताक्षर जैसे विवरणों में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी गई है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने निफ्ट प्रवेश परीक्षा (NIFTEE) 2026 के लिए आवेदन सुधार विंडो 21 जनवरी को खोल दी है। निफ्ट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/niftee पर जाकर अपने आवेदन में 22 जनवरी (रात 11:50 बजे) तक बदलाव कर सकते हैं।
एनआईएफटीईई 2026 फॉर्म में आवेदकों को मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता (स्थाई एवं वर्तमान) और हस्ताक्षर में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी गई है। अभ्यर्थी का नाम/ पिता का नाम/ माता का नाम में से किसी एक फील्ड में सुधार कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा राज्य व शहर में बदलाव की अनुमति है।
नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं या समकक्ष, स्नातक व स्नातकोत्तर (यदि लागू हो) विवरणों तथा जन्मतिथि, जेंडर, कैटेगरी, सब-कैटेगरी और कार्यक्रम (प्रोग्राम) में संपादन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार अपना कार्यक्रम जोड़ या बदल सकते हैं। इस दौरान अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।
एनटीए ने बताया कि इन क्षेत्रों में सुधार केवल अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने के बाद ही लागू होगा। अभ्यर्थियों को निफ्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में सुधार करने का केवल एक ही अवसर दिया जाएगा। निफ्ट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2026 लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्कता होगी।
निफ्ट 2026 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 8 फरवरी, 2026 को विभिन्न शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए NIFTEE 2026 फेज 1 का आयोजन करेगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)/ पेपर आधारित परीक्षा (PBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सुधार बहुत सावधानीपूर्वक करें क्योंकि उन्हें आगे सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और https://exams.nta.nic.in/niftee/ पर जाने की सलाह दी जाती है।