NID B.Des DAT प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 1 अप्रैल, 2025 को शाम 4 बजे घोषित किए गए और डीएटी मुख्य परीक्षा के परिणाम शुक्रवार, 16 मई, 2025 को शाम 4 बजे घोषित किए गए हैं।
Saurabh Pandey | May 16, 2025 | 04:06 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने एनआईडी बीडिज. मेन्स रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीडिज. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना NID DAT रिजल्ट 2025 देख सकते हैं।
बीडिज प्रोग्राम के लिए कैंपस प्रिफरेंस सबमिट करने की विंडो 16 से 19 मई, 2025 शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। बीडिज. एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट के लिए टोकन फीस (नॉन-रिफंडेबल) का भुगतान करना होगा और 27 से 30 मई, 2025 शाम 4 बजे तक अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने बीडिज. और एमडिज. दोनों कार्यक्रमों के लिए डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित की। जो उम्मीदवार बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des) या मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des) कार्यक्रमों के लिए एनआईडी में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे NID DAT प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए थे।
एनआईडी डीएटी (मेन्स) एमडिज. रिजल्ट 6 मई, 2025 को घोषित किया गया था, तथा रीचेकिंग विंडो 6 मई से 7 मई, 2025 तक खुली थी। एनआईडी एमडिज. फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद सीट अलॉटमेंट राउंड 1 भी 6 मई, 2025 को शुरू हुआ। टोकन शुल्क के भुगतान तथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने की अंतिम तिथि 8 मई, 2025 थी।