NID BDes Mains 2024 Admit Card: एनआईडी बीडिज मेन्स एडमिट कार्ड admissions.nid.edu पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, एनआईडी डीएटी बीडिज मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम 21 मई, 2024 को घोषित किया जाएगा।

एनआईडी बीडिज मेन्स परीक्षा 27, 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनआईडी बीडिज मेन्स परीक्षा 27, 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 15, 2024 | 11:13 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) द्वारा बीडिज पाठ्यक्रमों के लिए डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) 2024 मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे एनआईडी की आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाकर एनआईडी डीएटी बीडिज मेन्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकृत ईमेल आईडी और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। NID BDes Mains Admit Card Download करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है। बता दें कि एनआईडी बीडिज डीएटी मुख्य परीक्षा इस साल 27 और 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

NID DAT BDes Mains Exam में स्टूडियो टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हैं। स्टूडियो टेस्ट व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से उम्मीदवारों के व्यावहारिक कौशल, समस्या-समाधान क्षमताओं और रचनात्मकता का मूल्यांकन करने पर केंद्रित हैं। जबकि व्यक्तिगत साक्षात्कार बीडिज पाठ्यक्रमों के लिए उसकी उपयुक्तता का मूल्यांकन करने के लिए डिजाइन, अनुभव और संचार कौशल पर उम्मीदवार के विचारों पर आधारित है।

Also readNID DAT BDes Prelims Result 2024: एनआईडी डीएटी बीडेस प्रीलिम्स रिजल्ट admissions.nid.edu पर जारी

NID BDes Mains 2024 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार एनआईडी बीडिज मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाएं।
  • होमपेज पर, B.Des DAT Mains Admit Card 2024-25 Link पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां पंजीकृत ईमेल आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • NID BDes Mains Admit Card स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसकी जांच करें और परीक्षा में उपस्थित होने के लिए डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications