NFL Recruitment 2024: एनएफएल नॉन एग्जिक्यूटिव भर्ती पंजीकरण nationalfertilizers.com पर शुरू, 8 नवंबर लास्ट डेट

एनएफएल नॉन एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार 10 से 11 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

एनएफएल भर्ती 2024 में फाइनल पदों के लिए चुने जाने वाले आवेदकों को चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को उत्तीर्ण करना होगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
एनएफएल भर्ती 2024 में फाइनल पदों के लिए चुने जाने वाले आवेदकों को चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को उत्तीर्ण करना होगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | October 11, 2024 | 10:22 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने विभिन्न गैर-कार्यकारी पदों के लिए 336 रिक्तियां जारी की हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनएफएल भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनएफएल गैर-कार्यकारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024 तक है।

NFL Recruitment 2024: आयुसीमा

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।

NFL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एनएफएल नॉन एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, PwBD/ExSM और विभागीय श्रेणियों के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

NFL Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड नॉन एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के लिए ओएमआर-आधारित परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें दो भाग शामिल होंगे। एनएफएल परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।

एनएफएल में सभी प्रश्न ओएमआर-आधारित हैं और परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा

NFL Recruitment 2024: परीक्षा शहर केंद्र

  • रांची (झारखंड)
  • लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
  • चंडीगढ़ (चंडीगढ़)
  • रायपुर (छत्तीसगढ़)
  • नई दिल्ली (दिल्ली)
  • नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  • बेंगलुरु (कर्नाटक)
  • भोपाल (मध्य प्रदेश)
  • अहमदाबाद (गुजरात)
  • हैदराबाद (तेलंगाना)
  • चेन्नई (तमिलनाडु)
  • कोच्चि (केरल)
  • जयपुर (राजस्थान)
  • मुंबई (महाराष्ट्र)
  • गुवाहाटी (असम)
  • कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
  • जम्मू (जम्मू और कश्मीर)
  • भुवनेश्‍वर (ओडिशा)
  • अमरावती/विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)
  • पटना (बिहार)
  • ग्वालियर (मध्य प्रदेश)

Also read DU Faculty Recruitment 2024: डीयू में 575 फैकल्टी पदों पर भर्ती, 14 अक्टूबर से du.ac.in पर शुरू होगा आवेदन

NFL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

एनएफएल नॉन एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के माध्यम से किया जाएगा। एनएफएल भर्ती 2024 में फाइनल पदों के लिए चुने जाने वाले आवेदकों को चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को उत्तीर्ण करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications