NEST 2025 Registration: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट रजिस्ट्रेशन विंडो कल होगी क्लोज, जानें प्रक्रिया, फीस

नेस्ट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2025 को शुरू हुई। परीक्षा के लिए कल दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

नेस्ट 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
नेस्ट 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 12, 2025 | 12:51 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट) 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया कल, 13 मई, 2025 को दोपहर 12 बजे समाप्त हो जाएगी। यह परीक्षा 5 वर्षीय एकीकृत एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर), भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय के यूएम-डीएई सीईबीएस द्वारा आयोजित की जाती है। इच्छुक उम्मीदवार नेस्ट 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नेस्ट 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,400 रुपये है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व्यक्ति और महिला उम्मीदवारों को 700 रुपये का भुगतान करना होगा।

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी। हाल ही में, नेस्ट 2025 की अंतिम तिथि बढ़ाकर 13 मई 2025 दोपहर 12 बजे कर दी गई है, जो पहले 9 मई थी।

NEST 2025 Registration: एनईएसटी परीक्षा के लिए इंपोर्टेंट डेट्स

जिन अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार करना है, वे 14 मई सुबह 10 बजे से 16 मई सुबह 9 बजे तक सुधार विंडो का उपयोग कर सकते हैं। मॉक टेस्ट 16 मई 2025 को जारी किया जाएगा, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा के प्रारूप से परिचित हो सकें।

नेस्ट 2025 एडमिट कार्ड 5 जून 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे और परीक्षा 22 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उत्तर कुंजी, परिणाम और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

Also readNEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ

NEST 2025 Exam Pattern: नेस्ट 2025 एग्जाम पैटर्न

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, नेस्ट 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। नेस्ट 2025 परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट है।

नेस्ट पेपर 2025 अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होगा। परीक्षा में 4 सेक्शन बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और फिजिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में कुल 80 प्रश्न होंगे, जिनके लिए अधिकतम 240 अंक निर्धारित किए गए हैं।

नेस्ट परीक्षा के जरिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर), भुवनेश्वर और मुंबई यूनिवर्सिटी, न्यूक्लियर डिपार्टमेंट में एमएससी बायोलॉजी, केमिस्ट्री, गणित और फिजिक्स में एडमिशन मिलता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications