NEET UG Re-Exam 2024: नीट यूजी री-एग्जाम में 750 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, केंद्रवार आंकड़े जानें

Abhay Pratap Singh | June 24, 2024 | 08:27 AM IST | 2 mins read

नीट यूजी री-एग्जाम 2024 देशभर के 5 राज्यों में बनाए गए 7 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की गई।

नीट यूजी री-एग्जाम 2024 में कुल 813 छात्र उपस्थित हुए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी री-एग्जाम 2024 में कुल 813 छात्र उपस्थित हुए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए 23 जून को नीट यूजी 2024 परीक्षा दोबारा आयोजित की है। नीट यूजी री-एग्जाम कुल 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 750 छात्रों ने NEET रीटेस्ट 2024 छोड़ दिया।

नीट यूजी री-एग्जाम 2024 के लिए देश भर के 5 राज्यों में कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नीट यूजी 2024 के लिए दोबारा परीक्षा छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। नीट 2024 री-एग्जाम का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया गया था।

जारी आंकड़ों के अनुसार, नीट यूजी री-टेस्ट 2024 में कुल 813 छात्र उपस्थित हुए। नीट यूजी री-एग्जाम 2024 में उपस्थित उम्मीदवारों का प्रतिशत 52% दर्ज किया गया है। बता दें कि, 4 जून को जारी नीट यूजी रिजल्ट 2024 में 67 छात्रों द्वारा 720 में से 720 अंक हासिल करने के बाद अनियमितता के आरोप लगे थे।

Also readशिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू संचालन के लिए गठित की उच्च-स्तरीय समिति, जानें कौन-कौन शामिल

नीट री-एग्जाम 2024 के आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ (UT) के सेंट जोसेफ सीनियर स्कूल में 2 उम्मीदवारों को परीक्षा देनी थी, लेकिन इनमें से कोई भी छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ। वहीं, छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम सरकारी गर्ल्स एचएस स्कूल में 176 उम्मीदवार और डीएवी इस्पात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 115 छात्र उपस्थित हुए।

NEET Retest 2024: छात्रों की उपस्थिति

अभ्यर्थी नीचे दी गई सारणी में नीट रीटेस्ट 2024 के आंकड़े देख सकते हैं:

क्रम संख्याराज्य

परीक्षा केंद्र और शहर का नाम


उम्मीदवारों की संख्या (पात्र)


अभ्यर्थियों की संख्या (उपस्थित)


उपस्थित उम्मीदवारों का प्रतिशतअभ्यर्थियों की संख्या (अनुपस्थित)

1

चंडीगढ़ (यूटी)

सेंट जोसेफ सीनियर स्कूल सेक्टर 44-डी, चंडीगढ़

2

0

0%

2

2

छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम सरकारी गर्ल्स एचएस स्कूल, दंतेवाड़ा

417

176 (57.05%)

291/602

48.33%

241

डीएवी इस्पात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बालोद

185

115 (62.16%)

70

3

गुजरात

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, सूरत

1

1

100%

0

4

हरियाणा

केन्द्रीय विद्यालय, झज्जर

182

109 (59.89)%

287/494

(58.09)5

73


डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, झज्जर

312

178 (57.05%)

134

5

मेघालय

डॉन बॉस्को कॉलेज, तुरा

464

234

50.43%

230


उम्मीदवारों की कुल संख्या

1563

813 (लगभग 52%)


750 (लगभग 48%)

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications