नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थियों को नीट हाल टिकट, स्व-घोषणा पत्र, पहचान पत्र और दो पासपोर्स साइट फोटो परीक्षा कक्ष में ले जाना होगा।
Abhay Pratap Singh | May 5, 2024 | 02:00 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करीब 24 लाख उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) आज दोपहर 2 बजे से शुरू कर दी गई है। पंजीकृत कैंडिडेट के लिए नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन शाम 5 बजकर 20 मिनट तक किया जाएगा।
राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। नीट एंट्रेंस एग्जाम देश भर की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। एनटीए ने नीट हाल टिकट 2024 आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर होस्ट किया है।
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को नीट हाल टिकट और स्व-घोषणा पत्र ले जाना आवश्यक है। इसके अलावा कोई भी एक सरकारी पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ वोटर आईडी आदि ले जाना अनिवार्य है। वहीं, दो पासपोर्स साइट फोटो और पारदर्शी पानी की बोतल ले जानी होगी।
पिछले साल नीट यूजी 2023 परीक्षा में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने अखिल भारतीय रैंक एक (AIR 1) हासिल किया था। दोनों छात्रों ने 99.9999019 प्रतिशत स्कोर के साथ 720 अंकों का पूर्ण स्कोर प्राप्त किया था।
बोरा वरुण चक्रवर्ती ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में प्रवेश लिया। वहीं, प्रबंजन ने जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) पुडुचेरी में एडमिशन लिया। साल 2022 में चार छात्रों ने 720 में से 715 अंक हासिल करके नीट रैंक 1 हासिल की थी।
नीट यूजी 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पंजीकृत करीब 24 लाख नीट अभ्यर्थी पेन और पेपर मोड में परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे। पिछले वर्ष, 20,38,596 उम्मीदवारों में से 11,45,976 कैंडिडट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफल हुए थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट 2024 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। नीट रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर 14 जून को जारी किया जाएगा। नीट रिजल्ट 2024 जांचने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।