NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का संशोधित शेड्यूल जारी, 9 अगस्त को सीट आवंटन रिजल्ट

Saurabh Pandey | August 5, 2025 | 04:52 PM IST | 1 min read

नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 7 अगस्त सुबह 8 बजे तक पूरी कर सकते हैं, जबकि चॉइस लॉकिंग की 6 अगस्त से 7 अगस्त सुबह 8 बजे तक कर सकते हैं।

नीट यूजी राउंड 1 संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर प्रकाशित किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी राउंड 1 संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर प्रकाशित किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 शेड्यूल में संशोधन किया गया है। इसके मुताबिक पंजीकरण की समय सीमा कल यानी 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर राउंड 1 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए शुल्क भुगतान और रीसेट पंजीकरण की तिथि भी 6 अगस्त तक बढा दी गई है।

नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 7 अगस्त सुबह 8 बजे तक पूरी कर सकते हैं, जबकि चॉइस लॉकिंग की 6 अगस्त से 7 अगस्त सुबह 8 बजे तक कर सकते हैं।

NEET UG Counselling 2025: राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट

नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए सीट प्रोसेसिंग प्रक्रिया 7 से 8 अगस्त तक चलेगी, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 9 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 9 अगस्त से 18 अगस्त तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं।

Also read NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें

NEET UG Counselling 2025: राउंड 1 का संशोधित शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि / समय
रजिस्ट्रेशन (Round-1)
6 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे तक बढ़ाई गई है।
रजिस्ट्रेशन रीसेट (Round-1)
6 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध
शुल्क भुगतान (Round-1)
6 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे तक बढ़ाई गई है।
विकल्प भरना (Choice Filling)
7 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे तक बढ़ाई गई है।
विकल्प लॉक करना (Choice Locking)
6 अगस्त 2025 को रात 8 बजे से 7 अगस्त 2025 सुबह 8 बजे तक
सीट प्रोसेसिंग (Round-1)
7 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक
परिणाम घोषित (Round-1)
9 अगस्त 2025
रिपोर्टिंग (Round-1)
9 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications