Saurabh Pandey | July 21, 2025 | 06:01 PM IST | 1 min read
नीट एसएस स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स 23 जुलाई को जारी की जाएगी, जबकि रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान 24 जुलाई से 27 जुलाई तक कर सकते हैं।
नई दिल्ली : नीट सुपर स्पेशयलिटी (एसएस) काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी हो चुका है। (डी.एम/ एम.सीएच & डीएनबी एसएस कोर्सेस में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं।
नीट एसएस स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स 23 जुलाई को जारी की जाएगी, जबकि रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान 24 जुलाई से 27 जुलाई तक कर सकते हैं।
नीट एसएस स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग 24 जुलाई से 28 जुलाई के बीच कर सकते हैं, जबकि चॉइस लॉकिंग 27 से 28 जुलाई तक करना होगा।
सीट आवंटन के लिए प्रोसेसिंग 28 से 29 जुलाई तक चलेगी, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 30 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। वहीं आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच करना होगा।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की तरफ से नीट यूजी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो चुकी है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद 22 जुलाई से चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा शुरू होगी, जो 28 जुलाई तक चलेगी।
यह काउंसलिंग प्रक्रिया उन लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जो भारत के शीर्ष मेडिकल संस्थानों, विशेष रूप से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में प्रवेश की उम्मीद कर रहे हैं।
Santosh Kumar