Abhay Pratap Singh | January 31, 2024 | 01:08 PM IST | 1 min read
एनबीईएमएस ने नीट पीजी 2024 परीक्षा शुल्क 750 रुपये कम करने का निर्णय लिया है। यह शुल्क संशोधन हर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लागू किया जाएगा।
नई दिल्ली: एनबीईएमएस ने सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नीट पीजी 2024 परीक्षा शुल्क में 750 रुपये कम करने का निर्णय लिया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए यह फैसला लिया गया।
नीट पीजी शुल्क में कटौती उन सभी उम्मीदवारों के लिए लागू किया जाएगा, जो 1 जनवरी 2024 के बाद से अपना आवेदन पत्र जमा कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष नीट पीजी के लिए कम किया गया शुल्क साल 2013 में लिए गए आवेदन शुल्क से कम होगा।
नीट पीजी 2024 के लिए लागू नए एग्जाम फीस के अनुसार, सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 2,500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए भी परीक्षा शुल्क 2,500 रुपये निर्धारित की गई है।
साल 2013 में सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी परीक्षा शुल्क 3,750 रुपये था। हालांकि, वर्ष 2021 में इसे बढ़ाकर 4,250 रुपये कर दिया गया। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 2013 में 2750 रुपये था, जिसे वर्ष 2021 में इसे बढ़ाकर 3,250 रुपये कर दिया गया।
भारत और विदेशों से मेडिकल की डिग्री लेने वाले कैंडिडेट को नेशनल एग्जिट टेस्ट पास करने पर प्रैक्टिस की अनुमति दी जाएगी। नेशनल एग्जिट टेस्ट के कार्यान्वयन के लिए राज्यों और मेडिकल कॉलेजों की तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए 7 सदस्यीय समिति का गठन किया था।
Abhay Pratap Singh