NEET PG 2024 Cut-Off: नीट पीजी स्कोरकार्ड 30 अगस्त को होगा जारी, जानें सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेजों की कटऑफ

एनबीईएमएस ने आईएनआई सीईटी सहित अपनी कई परीक्षाओं के लिए एम्स द्वारा अपनाई गई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के आधार पर अंकों की गणना की है। नॉर्मलाइजेशन स्कोरिंग प्रणाली में, टॉपर्स को 100 प्रतिशत अंक दिए गए हैं।

NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। (प्रतीरकात्मक-फ्रीपिक)
NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। (प्रतीरकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | August 28, 2024 | 11:12 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी 2024 परीक्षा परिणाम 23 अगस्त को जारी कर दिया है। रिजल्ट कम मेरिट लिस्ट पीडीएफ के रूप में ऑनलाइन अपलोड की गई थी।

नीट पीजी 2024 मेरिट लिस्ट में रोल नंबर, प्राप्त अंक, रैंक आदि विवरण शामिल हैं। रिजल्ट के साथ, प्रत्येक श्रेणी के लिए NEET PG 2024 कट ऑफ प्रतिशत भी जारी किया गया है। नीट पीजी 2024 रिजल्ट पीडीएफ पर्सनली उम्मीदवार को नहीं भेजा जाएगा, उम्मीदवारों को इसे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड करना होगा।

NEET PG Results 2024: नीट पीजी स्कोरकार्ड

नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड उम्मीदवार 30 अगस्त 2024 से अपने लॉगिन विवरण का उपयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम नीट पीजी 2024 कट ऑफ स्कोर किया है, उन्हें परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है।

NEET PG Results 2024: नॉर्मलाइजेशन स्कोरिंग प्रणाली

एनबीईएमएस ने आईएनआई सीईटी सहित अपनी कई परीक्षाओं के लिए एम्स द्वारा अपनाई गई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के आधार पर अंकों की गणना की है। नॉर्मलाइजेशन स्कोरिंग प्रणाली में, टॉपर्स को 100 प्रतिशत अंक दिए गए हैं और परीक्षा में उच्चतम और निम्नतम अंकों के बीच प्राप्त अंकों को 7 दशमलव तक के प्रतिशत में बदल दिया गया है।

NEET PG 2024 Cut-Off: कट-ऑफ पर्सेंटाइल

नीट पीजी 2024 के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग क्राइटेरिया के मुताबिक विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल अलग-अलग हैं। जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल 50वां पर्सेंटाइल, जनरल-पीडब्ल्यूडी के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल 45वां पर्सेंटाइल, एससी, एसटी, ओबीसी और एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के दिव्यांगों के लिए 40वां पर्सेंटाइल है।

NEET PG 2024: सीटों की संख्या

NEET PG 2024 कट-ऑफ के आधार पर, मेडिकल स्नातकों को 24,547 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 12,780 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। नीट पीजी कट-ऑफ 2024 के आधार पर, एनबीई योग्य उम्मीदवारों के लिए मेरिट सूची तैयार करेगा। NEET PG 2024 कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा।

Also read NEET PG 2024 Cut-Off: नीट पीजी रिजल्ट पर विवाद जारी; जानें शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में डर्मेटोलॉजी के लिए कट-ऑफ

NEET PG 2024 Cut-Off: जनरल सर्जरी कटऑफ

नीट पीजी 2024 एम.एस. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक प्राधिकारी द्वारा विभिन्न कॉलेजों के लिए जनरल सर्जरी कटऑफ जारी की जाएगी। NEET PG 2024 एम.एस. जनरल सर्जरी कटऑफ अलग-अलग मेडिकल संस्थानों के लिए कॉलेज-वार सीट और पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार अलग-अलग होगी। पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार, इस वर्ष NEET PG 2024 M.S.जनरल सर्जरी कटऑफ अधिक रहने की उम्मीद है।

कॉलेज का नाम

ओपनिंग रैंक

क्लोजिंग रैंक

लेड़ी हार्डिंग कॉलेज

839

839

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली

107

146

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली

90

199

ग्रांट मेडिकल कॉलेज और जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, मुंबई

65

461

उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद

730

2843

मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

635

3575

इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता

427

1046

डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, नई दिल्ली

193

428

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, बिहार

25451

29711

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर, मध्यप्रदेश

3867

48751


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications