NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउसंलिंग प्रक्रिया में स्पष्टता नहीं होने से मेडिकल अभ्यर्थी परेशान

Abhay Pratap Singh | October 15, 2024 | 05:57 PM IST | 2 mins read

नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित हुई थी और 23 अगस्त को एमसीसी की ओर से नीट पीजी 2024 परिणाम घोषित किया गया था।

पीजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए नीट पीजी काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पीजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए नीट पीजी काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नीट पीजी 2024 परीक्षा और नीट पीजी रिजल्ट घोषित हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मेडिकल पीजी एडमिशन की प्रक्रिया पंजीकरण चरण से आगे नहीं बढ़ पाई है। ऐसे में पीजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नीट पीजी एडमिशन शेड्यूल को लेकर स्पष्टता न होने से काफी परेशान हैं।

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा किया जा रहा है। एमसीसी ने 20 सितंबर को मेडिकल पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन उसके बाद प्रवेश कार्यक्रम को लेकर कोई अपडेट नहीं था, जिससे उम्मीदवारों को शैक्षणिक चक्र में देरी की चिंता हो रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट पीजी काउंसलिंग 2024 में देरी के चलते चिंतित छात्रों ने बताया कि यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन (UDFA) ने भी इस महीने की शुरुआत में सरकार को पत्र लिखकर मेडिकल-पीजी दाखिलों को लेकर अनिश्चितता के कारण उत्पन्न तनाव के बारे में बताया था और तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया था।

Also readMBBS Admission: केवल 40 प्रतिशत दिव्यांगता छात्र को एमबीबीएस में दाखिल से नहीं रोकती - उच्चतम न्यायालय

इस बीच, एमसीसी वेबसाइट पर बताया गया कि ‘पीजी-काउंसलिंग शेड्यूल 2024’ जल्द ही उपलब्ध होगा। एक उम्मीदवार ने कहा कि, “पीजी मेडिकल प्रवेश को लेकर कोई अपडेट नहीं है।” वहीं, कुछ उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2024 परीक्षा में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2024 मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि वह नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) को उत्तर कुंजी, प्रतिक्रिया पत्रक और कच्चे अंक जारी करने का निर्देश दे, क्योंकि एमसीसी ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) घोषित करने के लिए सामान्यीकरण प्रक्रिया का उपयोग किया था।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नाम न बताने की शर्त पर एक उम्मीदवार ने बताया, “नीट-पीजी परीक्षा 11 अगस्त को हुई थी और उसी महीने 23 अगस्त को परिणाम घोषित किया गया था। परिणाम के लगभग एक महीने बाद पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हुई, लेकिन आगे कोई सूचना न मिलने के कारण प्रक्रिया पर अनिश्चितता बनी हुई है।”

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications