नीट एमडीएस 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार 12 अप्रैल से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। नीट एमडीएस प्रश्नपत्र में तकनीकी रूप से एक प्रश्न गलत पाया गया था।
Abhay Pratap Singh | April 3, 2024 | 06:25 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने आज यानी 3 अप्रैल को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी 2024 (नीट एमडीएस 2024) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। नीट एमडीएस 2024 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
नीट एमडीएस परीक्षा 2024 का आयोजन 18 मार्च को किया गया था। नीट एमडीएस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। नीट एमडीएस 2024 रिजल्ट में कैंडिडेट अपना रोल नंबर, रैंक, स्कोर और एप्लीकेशन आईडी देख सकते हैं।
जारी सूचना में कहा गया कि नीट एमडीएस 2024 में उपस्थित उम्मीदवार 12 अप्रैल या उसके बाद से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों के लिए मेरिट अलग से घोषित की जाएगी।
Also readNEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा अब 23 जून को होगी आयोजित, जुलाई माह में जारी किया जाएगा परिणाम
आगे बताया गया कि नीट एमडीएस प्रश्नपत्र में तकनीकी रूप से एक प्रश्न गलत पाया गया है। इस प्रश्न के लिए परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए गए हैं, भले ही उम्मीदवार द्वारा दिए गए इस प्रश्न का उत्तर सही रहा हो या फिर गलत।
नीट एमडीएस परीक्षा 2024 एक ही पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। नीट एमडीएस एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए देश भर में लगभग 56 परीक्षा शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे। यह परीक्षा देश भर के 259 डेंटल कॉलेजों की 6,228 एमडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।
एनईईटी-एमडीएस 2024 के लिए सूचना बुलेटिन में उल्लिखित न्यूनतम योग्यता/ पात्रता मानदंड के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ स्कोर नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:
कैटेगरी | न्यूनतम योग्यता प्रतिशत | कट-ऑफ स्कोर (960 में से) |
---|---|---|
सामान्य, ईडब्ल्यूएस | 50th परसेंटाइल | 263 |
पीडब्ल्यूबीडी - एससी, एसटी, ओबीसी | 40th परसेंटाइल | 230 |
सामान्य पीडब्ल्यूबीडी | 45th परसेंटाइल | 246 |