Santosh Kumar | October 19, 2024 | 08:37 AM IST | 1 min read
नीट एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग में भाग लिया था, वे अपना परिणाम एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
नीट एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।
नीट एमडीएस 2024 सीट आवंटन रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवार की रैंक, आवंटित कोटा, संस्थान, कोर्स, श्रेणी और टिप्पणियों की जानकारी है। जिन छात्रों को सीटें मिल गई हैं, उन्हें 19 से 25 अक्टूबर शाम 5 बजे के बीच अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
अभ्यर्थियों के लिए चॉइस-फिलिंग और चॉइस-लॉकिंग प्रक्रिया 16 और 17 अक्टूबर को रात 8 बजे तक चली। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को अपने आवंटित संस्थान में निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने होंगे-
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकते हैं-