नीट एमडीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | April 15, 2025 | 08:23 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आज यानी 15 अप्रैल को नीट - एमडीएस 2025 (NEET MDS 2025) एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। डेंटल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर नीट एमडीएस 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट एमडीएस 2025 एंट्रेंस एग्जाम 19 अप्रैल को ऑनलाइन यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए नीट एमडीएस हाल टिकट 2025 एक अनिवार्य दस्तावेज है। नीट एमडीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नीट एमडीएस परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए एनबीई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर डेमो टेस्ट लिंक सक्रिय कर दिया है। NEET MDS 2025 परीक्षा दो भागों में समयबद्ध सेक्शन के साथ आयोजित की जाएगी। भाग ए में 75 मिनट में 100 प्रश्न और भाग बी में 105 मिनट में 140 प्रश्न हल करने होंगे।
Also readNEET PG 2025: सोशल मीडिया पर नीट पीजी स्थगित होने की अधिसूचना फर्जी, भारत सरकार ने की पुष्टि
नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट - मास्टर इन डेंटल सर्जरी (नीट एमडीएस) 2025 एडमिट कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, श्रेणी, परीक्षा तिथि व समय, रिपोर्टिंग समय, रोल नंबर और परीक्षा केंद्र का नाम व पता जैसे विवरण शामिल होंगे। नीट एमडीएस 2025 रिजल्ट 19 मई को जारी किया जाएगा।
NEET MDS भारत में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) कार्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है। नीट एमडीएस के माध्यम से अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के 50%, सरकारी व निजी डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटा सीटों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों की सहायता से नीट एमडीएस एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: