नीट एमडीएस 2025 आवेदन सुधार प्रक्रिया दो चरणों में होगी। नीट एमडीएस आवेदन सुधार की प्रक्रिया 17 मार्च तक खुली रहेगी। उम्मीदवार नाम , राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर, टेस्ट शहर को छोड़कर कोई भी जानकारी, दस्तावेज को संपादित किया जा सकता है।
Saurabh Pandey | March 14, 2025 | 11:54 AM IST
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी यानी नीट एमडीएस 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो आज यानी 14 मार्च से शुरू कर दी है। मेडिकल उम्मीदवार जिन्होंने NEET MDS के लिए आवेदन पत्र 2025 भरा था, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से इसमें वांछित बदलाव कर सकेंगे।
नीट एमडीएस 2025 आवेदन सुधार प्रक्रिया दो चरणों में होगी। नीट एमडीएस आवेदन सुधार की प्रक्रिया 17 मार्च तक खुली रहेगी। उम्मीदवार नाम , राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर, टेस्ट शहर को छोड़कर कोई भी जानकारी, दस्तावेज को संपादित किया जा सकता है।
नीट एमडीएस फाइनल आवेदन सुधार विंडो 27 से 31 मार्च तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को अपने नीट एमडीएस आवेदन पत्र 2025 को संपादित करने के लिए लॉगिन विवरण का उपयोग करना होगा। बोर्ड ने आगे कहा कि जो उम्मीदवार संपादन विंडो के दौरान अपनी श्रेणी या विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) की स्थिति को अपडेट करना चाहते हैं, उन्हें अतिरिक्त परीक्षा शुल्क देना होगा।
नीट एमडीएस फाइनल एडिट विंडो के दौरान, उम्मीदवारों को उनकी अपलोड की गई इमेज से संबंधित किसी भी कमी के बारे में सूचित किया जाएगा, जिसमें फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान शामिल है। मेडिकल के इच्छुक उम्मीदवार NEET MDS 2025 सुधार प्रक्रिया के फाइनल राउंड के दौरान अपनी अपलोड की गई इमेज को संपादित कर सकते हैं।
नीट एमडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवारों के लाभ के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रारूप से परिचित होने के लिए एक डेमोटेस्ट उपलब्ध होगा। उम्मीदवार 9 अप्रैल 2025 से अस्थायी रूप से डेमो टेस्ट में शामिल हो सकते हैं।
नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जबकि रिजल्ट की घोषणा 19 मई को जारी की जाएगी।