NEET UG 2024: भारत के बाहर नहीं होगी नीट परीक्षा, आधिकारिक वेबसाइट समेत किए गए अन्य बदलाव

भारत में नीट यूजी परीक्षा शहरों की संख्या बढ़ाकर 554 कर दी गई है। हालांकि, नीट यूजी के लिए आवेदन शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 10, 2024 | 11:06 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया गया कि अब नीट यूजी परीक्षा विदेशों में नहीं आयोजित की जाएगी। वहीं, नीट यूजी आवेदन के लिए वेबसाइट neet.nta.nic.in से बदलकर neet.ntaonline.in कर दी गई है।

नीट यूजी में हुए बदलाव के बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) 12वीं कक्षा के उन छात्रों को भी नीट यूजी परीक्षा में बैठने की अनुमति देगा, जिन्होंने अतिरिक्त विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी विषय लिया है।

नीट यूजी 2024 प्रश्न में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र विषय शामिल हैं। एनएमसी ने इससे पहले वर्ष 2023 में 2024 की परीक्षाओं के लिए नीट सिलेबस में मामूली बदलाव किए थे।

देश भर में नीट यूजी 2024 के लिए परीक्षा शहरों की संख्या पिछले वर्ष 499 थी, जिसे बढ़ाकर 554 कर दी गई है। उम्मीदवार नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए कोई भी चार शहरों का चयन कर सकते हैं।

Also read NEET UG Registration 2024: नीट यूजी 2024 पंजीकरण के लिए एनटीए ने खोली विंडो, neet.ntaonline.in से करें अप्लाई

आवेदन शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सामान्य वर्ग/ एनआरआई के लिए 1700 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 1600 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क है।

नई आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर सूचना विवरण, पाठ्यक्रम, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर और पात्रता, आवेदन प्रक्रिया व परीक्षा पैटर्न समेत अन्य विवरण अपलोड किए गए हैं।

नीट यूजी में किए गए बदलावों की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सीनियर ऑफिसर ने बातचीत के दौरान एक मीडिया संस्थान को दी है। बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवार 9 फरवरी से 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। नीट यूजी एग्जाम का आयोजन 5 मई को होगा, जबकि रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]