राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बिहार में ठंड से 2 स्कूली बच्चों की मौत पर जिला मजिस्ट्रेट को भेजा नोटिस

बिहार राज्य के लखीसराय जिले और मुजफ्फरपुर जिले में ठंड के चलते दो स्कूली छात्रों की मौत हुई थी। मृतक स्कूली बच्चे कक्षा 1 और कक्षा 6 में छात्र थे।

बिहार में स्कूली बच्चों की मौत की शिकायत एआईएसयू के उपाध्यक्ष ने एनसीपीसीआर से की थी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बिहार में स्कूली बच्चों की मौत की शिकायत एआईएसयू के उपाध्यक्ष ने एनसीपीसीआर से की थी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | February 8, 2024 | 10:39 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने भीषण ठंड के चलते बिहार राज्य में दो स्कूली बच्चों की मौत पर मुजफ्फरपुर के जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी किया है। एनसीपीसीआर ने 10 दिन के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है।

बताया गया कि बिहार राज्य शिक्षा विभाग द्वारा भीषण ठंड में स्कूल खोलने के चलते दो बच्चों की मौत हो गई। अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसयू) के उपाध्यक्ष साई कृष्णा ने ठंड के दौरान बिहार राज्य में स्कूल खोले जाने की आयोग से शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी।

लखीसराय स्थित कजरा प्राथमिक विद्यालय के कक्षा-1 के छात्र की स्कूल में सुबह प्रार्थना के दौरान बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई, बताया गया कि इस दौरान छात्र को उल्टी हो रही थी। वहीं, मुजफ्फरपुर में कक्षा-6 के एक छात्र की स्कूल से वापस भेजे जाने के बाद ठंड (कंपकंपी) से मौत का मामला सामने आया था।

Also readएनसीपीसीआर और मेटा ने परीक्षा के दबाव से निपटने में छात्रों की मदद के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की

आयोग ने भेजे गए नोटिस में कहा कि ऐसी परिस्थितियों में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय बाल अधिकारों और सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है। शिकायतकर्ता ने ठंड से प्रभावित छात्रों की संख्या का आंकलन करने और इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों की जांच के लिए एनसीपीसीआर द्वारा हस्तक्षेप का अनुरोध किया था।

आपको बता दें कि शीत लहर के चलते स्कूल बंद होने पर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नाराजगी जताई थी। पाठक ने 20 जनवरी को सभी प्रमंडलीय आयुक्त को लिखे पत्र में ठंड की वजह से स्कूलों को बंद करने के आदेश को वापस लेने की बात कही थी। अपर मुख्य सचिव ने कहा था कि यह कैसी सर्दी है जो स्कूलों में पड़ती है, कोचिंग संस्थानों में नहीं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications