NCHM JEE Final Answer Key 2025: एनसीएचएम जेईई फाइनल आंसर की exams.nta.ac.in/NCHM/ पर जारी

NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर NCHMCT JEE फाइनल आंसर की जारी कर दी है। एनसीएचएमसीटी जेईई फाइनल आंसर की 2025 अनंतिम उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त आपत्तियों पर आधारित है।

एनसीएचएम जेईई फाइनल आंसर की के आधार पर NCHMCT JEE रिजल्ट 2025 की घोषणा की जाएगी।  (आधिकारिक वेबसाइट)
एनसीएचएम जेईई फाइनल आंसर की के आधार पर NCHMCT JEE रिजल्ट 2025 की घोषणा की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 16, 2025 | 07:00 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एनसीएचएम जेईई फाइनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NCHM/ पर जाकर आंसर की चेक कर सकेत हैं। एनटीए जल्द ही एनसीएचएम जेईई रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगी।

एनटीए ने 27 अप्रैल, 2025 को NCHMCT JEE 2025 परीक्षा आयोजित की थी। एनसीएचएमसीटी जेईई प्रोविजनल आंसर की 2025 7 मई को उपलब्ध कराई गई थी। एनसीएचएम जेईई आंसर की दो चरणों में जारी की जाती है, यानी प्रोविजनल और फाइनल आंसर की।

NCHMCT JEE Final Answer Key 2025: फाइनल आंसर की डिटेल

एनसीएचएमसीटी जेईई 2025 उत्तर कुंजी में परीक्षा में पूछे गए सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) के सही उत्तर शामिल हैं। एनसीएचएमसीटी जेईई 2025 की उत्तर कुंजी में सीरियल नंबर, प्रश्न आईडी, सुधार विकल्प आईडी, दावा किया गया विकल्प आईडी, रिमार्क्स कॉलम में वह टेस्ट सेक्शन जिसमें से प्रत्येक प्रश्न पूछा जाता है जैसे विवरण शामिल होंगे।

NCHM JEE Final Answer Key 2025: आंसर की डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, exams.nta.ac.in/NCHM पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट (NCHMJEE) 2025 - फाइनल आंसर की' लिंक पर क्लिक करें।
  • NCHM JEE उत्तर कुंजी पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब NCHM JEE आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करें और फाइनल उत्तरों को चेक करें।

एनसीएचएम जेईई फाइनल आंसर की के आधार पर NCHMCT JEE रिजल्ट 2025 की घोषणा की जाएगी। यह परीक्षा NTA द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHM&CT) से संबद्ध होटल मैनेजमेंट संस्थानों (IHM) में बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

Also read IISER Admit Card 2025: आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट एडमिट कार्ड iiseradmission.in पर जारी, एग्जाम डेट जानें

NCHMCT JEE Answer Key 2025: भाग लेने वाले संस्थान

  • 21 केंद्रीय होटल प्रबंधन संस्थान
  • 27 राज्य सरकार के होटल प्रबंधन संस्थान
  • 01 सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम
  • 29 निजी होटल प्रबंधन संस्थान

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications