NCET Result 2024: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट ncet.samarth.ac.in पर जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की ओर से नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) 2024 का आयोजन किया गया है। जिसमें उम्मीदवारों ने 4-वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है।

एनटीए एनसीईटी के आधिकारिक पोर्टल ncet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनटीए एनसीईटी के आधिकारिक पोर्टल ncet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | August 10, 2024 | 11:16 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनसीईटी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एनसीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

एनटीए ने आईआईटी, एनआईटी, आरआईई सहित चयनित केंद्रीय/राज्य विश्वविद्यालय/संस्थानों में 4-वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ भी अंक जारी कर दिए हैं।

NCET Result 2024: रिजल्ट डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्मतिथि
  • कैटेगरी
  • कुल अंक
  • रैंक

NCET 2024 Result: डाउनलोड का तरीका

  • एनसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर पब्लिक नोटिस और अनाउंसमेंट टैब पर जाएं।
  • अब आपको एनसीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल-एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • एनसीईटी परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और डिटेल चेक करें।
  • एनसीईटी रिजल्ट 2024 का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

NCET 2024: क्वालीफाइंग मार्क्स

एनसीईटी 2024 के क्वालीफाइंग अंक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50% और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 45% है। एनसीईटी 2024 के तहत प्रवेश लेने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को एनसीईटी उत्तीर्ण अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

NCET 2024 Result: 13 भाषाओं में परीक्षा

एनटीए ने केंद्रीय / राज्य विश्वविद्यालयों / संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए 10 जुलाई 2024 को नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) आयोजित किया गया था। एनटीए ने 10 जुलाई 2024 को 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में एनसीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी।

Also read NCET Final Answer Key 2024: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फाइनल आंसर की ncet.samarth.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

NCET 2024: मेरिट सूची

एनटीए ने एनसीईटी मेरिट सूची 2024 भी ऑनलाइन मोड में जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाकर एनसीईटी 2024 मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं। एनसीईटी 2024 की मेरिट सूची में वे सभी पात्र उम्मीदवार शामिल हैं, जिन्होंने एनसीईटी प्रवेश 2024 के लिए आवश्यक कटऑफ अंक हासिल किए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications