एनसीईटी एग्जाम 2024 का देश भर के 178 शहरों में सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।
Abhay Pratap Singh | April 14, 2024 | 12:04 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 (एनसीईटी 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।
एनसीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 भरने के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई है। एनसीईटी एग्जाम 2024 का आयोजन 12 जून का किया जाएगा। नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी। एनटीए परीक्षा से तीन दिन पहले एनसीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा।
एनसीईटी परीक्षा 2024 के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1,200 रुपये व ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर के छात्रों को 650 रुपये फीस जमा करनी होगी।
कक्षा 12वीं परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र एनसीईटी एग्जाम 2024 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा वर्ष 2024 में 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। एनसीईटी आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा तय नहीं की गई है।
Also readGIT Jaipur Admissions 2024: जीआईटी जयपुर के बीटेक, एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 2 से 4 मई तक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने का विकल्प भी दिया जाएगा। एनसीईटी प्रश्नपत्र में कुल 181 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल होंगे, जिनमें से छात्रों को सिर्फ 160 प्रश्नों को हल करना होगा।
एनसीईटी प्रश्न पत्र में पेपर को कुल 4 सेक्शन में बांटा गया है। सेक्शन-1 में लैग्वेंज, सेक्शन-2 में डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट, सेक्शन-3 में जनरल टेस्ट व सेक्शन-4 में टीचिंग एप्टीट्यूड को शामिल किया गया है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एनसीईटी एग्जाम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), सरकारी संस्थानों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। एनसीईटी एग्जाम 178 परीक्षा शहरों व 13 माध्यमों में आयोजित की जाएगी।