NCET 2025: एनसीईटी पंजीकरण exams.nta.ac.in/NCET/ पर शुरू, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि, सिलेबस जानें

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) से प्रेरित होकर, एनसीईटी 2025 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित किया जाएगा।

एनसीईटी परीक्षा 178 शहरों और 13 माध्यमों में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनसीईटी परीक्षा 178 शहरों और 13 माध्यमों में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 21, 2025 | 10:58 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NCET के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 16 मार्च 2025 तक है।

एनसीईटी 2025 के लिए आवेदन पत्र सबमिट करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में 18 और 19 मार्च 2025 तक सुधार कर सकेंगे।

NCET 2025: आवेदन शुल्क

एनसीईटी पंजीकरण 2025 करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि, ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 1000 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 650 रुपये का भुगतान करना होगा।

NCET 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NCET/ पर जाएं।
  • होमपेज पर 'रजिस्टर/लॉगिन' विकल्प पर क्लिक करें।
  • एनटीए पोर्टल पर लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • एनसीईटी 2025 दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एनसीईटी 2025 फॉर्म सबमिट करने से पहले चेक करें।
  • एनसीईटी आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

NCET 2025 Exam: परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड

नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 29 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा। एनसीईटी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए पहले एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 3 या चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।

NCET 2025: सीबीटी मोड में परीक्षा

एनसीईटी परीक्षा 178 शहरों और 13 माध्यमों में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी और आईआईटी, एनआईटी, आरआईई, सरकारी संस्थानों और अन्य भाग लेने वाले कॉलेजों में चार वर्षीय एकीकृत टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए गेटवे के रूप में काम करेगी।

Also read MH SET 2025: महाराष्ट्र सीईटी नोटिफिकेशन setexam.unipune.ac.in पर जारी, 24 फरवरी से शुरू होगा पंजीकरण

NCET 2025: परीक्षा का माध्यम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) से प्रेरित होकर, एनसीईटी 2025 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित किया जाएगा।

NCET 2025: एनसीईटी सिलेबस

  • जनरल टेस्ट : सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग, पर्यावरण साक्षरता आदि।
  • टीचिंग एप्टीट्यूड - विज्ञान, कला, शिक्षण से संबंधित विषय ,गणित, पर्फार्मिंग आर्ट्स, भाषाएं, आदि।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications