नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड पोस्ट-डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है। DNB PDCET भारत भर के 597 अस्पतालों में 14 स्पेशियलिटीज में 1,073 सीटों के लिए आयोजित किया जाता है।
Saurabh Pandey | May 27, 2025 | 03:50 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने ऑनलाइन केंद्रीकृत मेरिट आधारित काउंसलिंग के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस काउंसलिंग का कोई भी आगे का राउंड काउंसलिंग के दूसरे राउंड के पूरा होने के बाद खाली रहने वाली सीटों की संख्या के आधार पर आयोजित किया जाएगा।
डीएनबी पोस्ट-डिप्लोमा राउंड 2 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 29 मई से 1 जून 2025 तक की जाएगी। राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 17 मई 2025 को घोषित किया गया था। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई थीं, वे 22 मई 2025 तक अपने संबंधित संस्थानों में शामिल हो सकते थे।
काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के समय अभ्यर्थियों को 2500 रुपये काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए निम्नलिखित चरण पूरे करने होंगे-
काउंसलिंग शुल्क का भुगतान
निर्धारित दस्तावेज अपलोड करें
विकल्प भरना
भरे गए विकल्पों को लॉक करें और पुष्टि करें
काउंसलिंग प्रक्रिया | दूसरे राउंड की काउंसलिंग तिथियां |
---|---|
काउंसलिंग के लिए पंजीकरण | कोई नया पंजीकरण नहीं (दूसरे दौर में) |
विकल्पों को भरना / सीटों का चयन | 29 मई से 1 जून, 2025 (शाम 5 बजे तक) |
आवंटन की प्रोसेसिंग | 2 जून, 2025 |
आवंटन का परिणाम | 5 जून, 2025 |
प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान | 5 जून से 15 जून, 2025 (शाम 5 बजे तक) |
आवंटित अस्पताल में फिजिकल रूप से जॉइन होना | 5 जून से 15 जून, 2025 (शाम 5 बजे तक) |
Also read NEET MDS 2025 Scorecard: नीट एमडीएस स्कोरकार्ड natboard.edu.in पर जारी, कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक जानें
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड पोस्ट-डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है। DNB PDCET भारत भर के 597 अस्पतालों में 14 स्पेशियलिटीज में 1,073 सीटों के लिए आयोजित किया जाता है।