FMGE Admit Card 2024: एफएमजीई एडमिट कार्ड 3 जुलाई को होगा जारी, natboard.edu.in से कर सकेंगे डाउनलोड

Saurabh Pandey | June 29, 2024 | 03:35 PM IST | 2 mins read

एनबीईएमएस की तरफ से उम्मीदवारों को आगाह किया है कि एनबीईएमएस द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक/योग्यता स्थान हासिल करने के संबंध में उम्मीदवारों को कोई ईमेल या एसएमएस नहीं भेजता है।

एफएमजीई परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- पिक्सल्स)
एफएमजीई परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- पिक्सल्स)

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) 3 जुलाई को फॉरेन ग्रेजुएट मेडिकल एग्जामिनेशन (एफएमजीई 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। एफएमजीई जून 2024 परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.ac.in से अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके एफएमजीई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एफएमजीई जून 2024 परीक्षा 6 जुलाई को देश भर में 50 परीक्षा शहरों के 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिन लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें निर्धारित समय पर परीक्षा में उपस्थित होना होगा।

FMGE Admit Card 2024: परीक्षा शेड्यूल

बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। एफएमजीई 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान एनबीईएमएस द्वारा जारी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र की हार्ड कॉपी लेकर जाना आवश्यक है।

FMGE Admit Card 2024: डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.ac.in पर जाएं।
  • एफएमजीई एडमिट कार्ड 2024 अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
  • यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको अपना पंजीकरण नंबर और अन्य विवरण प्रदान करना होगा।
  • एफएमजीई एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एफएमजीई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और सेव करें।

झूठे और फर्जी दावों से सर्तक रहने की अपील

एनबीईएमएस की तरफ से उम्मीदवारों को आगाह किया है कि एनबीईएमएस द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक/योग्यता स्थान हासिल करने के संबंध में उम्मीदवारों को कोई ईमेल या एसएमएस नहीं भेजता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे झूठे और फर्जी दावे करने वाले बेईमान एजेंटों/दलालों के बहकावे में न आएं या गुमराह न हों।

FMGE क्या है?

एफएमजीई का मतलब फॉरेन ग्रेजुएट मेडिकल एग्जामिनेशन (एफएमजीई 2024) होता है, जो भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए पात्र होने के लिए विदेशी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस स्नातक करने वाले उम्मीदवारों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications