National Teachers Award 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों के लिए 50 शिक्षकों का चयन, 5 सितंबर को मिलेगा सम्मान

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, ऑनलाइन तीन-चरणों के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए हर साल शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को एक राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित करता है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 5 सितंबर 2024 को शाम 4:15 बजे विज्ञान भवन में दिए जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 5 सितंबर 2024 को शाम 4:15 बजे विज्ञान भवन में दिए जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | August 31, 2024 | 08:35 AM IST

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों के लिए 50 शिक्षकों का चयन किया है, जो 5 सितंबर 2024 को प्रदान किए जाएंगे। शिक्षकों का ऑनलाइन तीन चरणों, यानी जिला, राज्य और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है।

सभी चयनित 50 शिक्षक 28 राज्यों, 3 केंद्र शासित प्रदेशों और 6 संगठनों से हैं। चयनित 50 शिक्षकों में से 34 पुरुष, 16 महिलाएं, 2 दिव्यांग और 1 सीडब्ल्यूएसएन के साथ कार्यरत हैं।

Background wave

उच्च शिक्षा विभाग के 16 शिक्षकों को भी मिलेगा सम्मान

इसके अलावा, उच्च शिक्षा विभाग के 16 शिक्षकों और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के 16 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार 5 सितंबर 2024 को शाम 4:15 बजे विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में 82 शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा।

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, ऑनलाइन तीन-चरणों के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए हर साल शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को एक राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित करता है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अनूठे योगदान को याद करना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।

Also read NMMS: नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम में ओटीआर मॉड्यूल पर विचार-विमर्श, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन के लिए जरूरी

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए पात्र शिक्षकों से ऑनलाइन स्व-नामांकन शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल http://nationalawardstoteachers.education.gov.in पर 27 जून 2024 से 21 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किए गए थे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications