महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बोर्ड ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 11 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की थीं।
Saurabh Pandey | May 5, 2025 | 12:02 PM IST
नई दिल्ली : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। महाराष्ट्र बोर्ड के छात्रों के विस्तृत स्कोरकार्ड दोपहर 1 बजे से एमएसबीएसएचएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइटों mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org, mahahsscboard.in पर अपना रोल नंबर और मां के पहले नाम का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 12 के रिजल्ट्स में 91.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी (कक्षा 12) परीक्षा में छात्रो का कुल पास प्रतिशत 89% और छात्राओं का कुल पास प्रतिशत 94% दर्ज किया गया है। पिछले वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट पास प्रतिशत 93.37 फीसदी था।
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट लिंक 2025 दोपहर 1 बजे आधिकारिक वेबसाइटों results.digilocker.gov.in, mahahsscboard.in और hscresult.mkcl.org पर उपलब्ध होगा। इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 8,10,348 लड़के, 6,94,652 लड़कियां और 37 ट्रांसजेंडर शामिल हुए थे।
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या 14,27,085 थी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 14,17,969 थी, जबकि परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 13,02,873 थी।
साइंस
महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) साइंस स्ट्रीम में 7,37,000 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 7,35,000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 7,15,000 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जिसका कुल पास प्रतिशत 97.35% है।
आर्ट्स
महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) आर्ट्स स्ट्रीम में 3.54 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 3.49 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 2.81 लाख विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जिसका कुल पास प्रतिशत 88.52% है।
कॉमर्स
महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) कॉमर्स स्ट्रीम में 3 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 2.99 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि2.77 लाख विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जिसका कुल पास प्रतिशत 92.68% है।
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी (कक्षा 12) परीक्षा के लिए कुल 36,136 प्राइवेट छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 35,000 ने एचएससी महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लिया था। प्राइवेट छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.73% रहा। कुल 42,000 रिपीटर्स में से 15,823 पास हुए।
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी पूरक परीक्षा के लिए कल यानी 6 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। छात्रों को रीचेकिंग के लिए 50 रुपये और उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा।
जो छात्र गुजरात बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे और लंबे समय से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे थे, वे अब अपने रोल नंबर या सीट नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉग इन करके जीएसईबी रिजल्ट 2025 देख सकते हैं।
Santosh Kumar