एमपीएसओएस 12वीं आरजेएन परीक्षा 20 मई से 7 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल साल में दो बार परीक्षा आयोजित करता है।
Santosh Kumar | May 17, 2024 | 05:29 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (एमपीएसओएस) ने रुक जाना नहीं (आरजेएन) और अब लौट चले (एएलसी) योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।
एमपीएसओएस 10वीं, 12वीं ओपन स्कूल रुक जाना नहीं, आ अब लौट चले परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। एमपीएसओएस 10वीं आरजेएन थ्योरी परीक्षा 21 से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी, जबकि एमपीएसओएस 12वीं आरजेएन परीक्षा 20 मई से 7 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल साल में दो बार परीक्षा आयोजित करता है। जून सत्र के बाद, एमपीएसओएस दिसंबर सत्र के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। एमपीएसओएस परीक्षा समय सारणी 2024 की पीडीएफ छात्र ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एमपीएसओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-