प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सरकारी पहचान प्रमाण जैसे पासपोर्ट/पैन कार्ड/पहचान पत्र/आधार कार्ड आदि लाना होगा।
Santosh Kumar | February 16, 2025 | 01:08 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) आज यानी 16 फरवरी 2025 को प्रारंभिक राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) 2025 आयोजित कर रहा है। एमपीपीएससी एसएसई परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2.15 बजे शुरू होगी। परीक्षा की पहली पाली समाप्त हो चुकी है। एमपीपीएससी ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
आयोग ने इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 2 जिलों में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की। परीक्षा की पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। एमपी एसएसई परीक्षा की दूसरी पाली शाम 4:15 बजे तक चलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा में 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल दो पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा।
प्रत्येक पेपर की कुल अवधि दो घंटे की होगी और परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीपीएससी एसएसई 2025 एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पासपोर्ट / पैन कार्ड / पहचान पत्र / आधार कार्ड आदि जैसे सरकारी पहचान पत्र लाना होगा। एमपी एसएसई एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है।
एमपीपीएससी एसएसई प्री परीक्षा 2025 के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा-