Abhay Pratap Singh | November 28, 2025 | 04:52 PM IST | 1 min read
एमपीपीएससी असिस्टेंट मैनेजर प्रोविजनल आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी।

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने विज्ञापन संख्या 55/2024 लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक परीक्षा 2024 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर एमपीपीएससी असिस्टेंट मैनेजर आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी असिस्टेंट मैनेजर प्रोविजनल आंसर की 2025 पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का आपत्ति शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे विवरण की आवश्यकता होगी।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, सहायक प्रबंधक परीक्षा 2024 की प्रारंभिक उत्तर कुंजी 27 नवंबर को जारी कर दी गई है। एमपीपीएससी की वेबसाइट पर आपत्ति लिंक उपलब्ध होने की तिथि से 5 दिनों के भीतर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। समय-सीमा समाप्त होने के बाद प्राप्त आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एमपीपीएससी ने असिस्टेंट मैनेजर एग्जाम 2024 के लिए सामान्य अध्ययन और अस्पताल एवं जन स्वास्थ्य प्रबंधन पेपर की उत्तर कुंजी सेट-ए, सेट-बी, सेट-सी और सेट-डी के लिए पीडीएफ प्रारूप में जारी किया है। उम्मीदवार एमपीपीएससी असिस्टेंट मैनेजर आंसर की की सहायता से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश सहायक प्रबंधक 2024 भर्ती परीक्षा 23 नवंबर, 2025 को एक सत्र में आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 68 पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट आधिकारिक एमपीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके एमपी असिस्टेंट मैनेजर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं: