MP Board: एमपी बोर्ड 10वीं बेसिक मैथ के छात्र 11वीं में पढ़ सकेंगे मैथमैटिक्स, पूरक परीक्षा पास करना होगा

बेसिक गणित उन छात्रों के लिए है, जो गणित के अलावा अन्य स्ट्रीम लेते हैं, जबकि मानक गणित उन छात्रों के लिए है जो इंजीनियरिंग और अन्य विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में अपना करियर बनाना चाहते हैं। दोनों स्तरों का पाठ्यक्रम लगभग समान है लेकिन मुख्य अंतर कठिनाई स्तर में है।

एमपीबीएसई ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम 2025 जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
एमपीबीएसई ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम 2025 जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | November 13, 2024 | 03:24 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, जो छात्र कक्षा 10 में बेसिक गणित चुनते हैं और कक्षा 11 में गणित की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड की तरफ आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

बोर्ड ने आगे बताया कि छात्रों के पास शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 में और शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10 में बुनियादी गणित और मानक गणित के बीच चयन करने का विकल्प होगा। बेसिक गणित उन छात्रों के लिए एक विषय है जो गणित के अलावा अन्य स्ट्रीम लेंगे, जबकि मानक गणित उन छात्रों के लिए है जो इंजीनियरिंग और अन्य विज्ञान स्ट्रीम में करियर बनाना चाहते हैं।

बेसिक और मानक गणित में अंतर

बेसिक गणित उन छात्रों के लिए है, जो गणित के अलावा अन्य स्ट्रीम लेते हैं, जबकि मानक गणित उन छात्रों के लिए है जो इंजीनियरिंग और अन्य विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में अपना करियर बनाना चाहते हैं। दोनों स्तरों का पाठ्यक्रम लगभग समान है लेकिन मुख्य अंतर कठिनाई स्तर में है।

MP Board 10, 12 Exam 2025: परीक्षा तिथि

एमपीबीएसई ने एमपी बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा कार्यक्रम 2025 जारी कर दिया है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी, 2025 से शुरू होगी, और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी, 2025 से शुरू होगी।

MP Board 2025: इस बार से लागू

एमपी बोर्ड में अभी तक गणित एक ही विषय था जो स्टैंडर्ड स्तर का था। इसी परीक्षा से 11वीं गणित में भी प्रवेश मिलता था। अब नौंवी कक्षा से गणित को सामान्य और विशिष्ट दो हिस्सो में बांट दिया है। विशिष्ट पढ़ने वाला ही 11वीं गणित में प्रवेश पाएगा। इस व्यवस्था से विद्यार्थी शुरू से ही अपन पढ़ाई का क्षेत्र चुन पाएगा। यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के अनुरूप है।

Also read CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, cbse.gov.in पर जल्द होगी जारी

सीबीएसई ने भी किया बदलाव

सीबीएसई ने इस साल 10वीं कक्षा में बुनियादी और मानक गणित पढ़ने वाले छात्रों के लिए नियमों में भी ढील दी है। इस वर्ष, बोर्ड ने बेसिक गणित के छात्रों को कक्षा 11 में गणित चुनने की अनुमति दी है। पहले, बेसिक गणित के छात्रों को कक्षा 11 में गणित लेने की अनुमति नहीं थी। इन छात्रों के पास मानक गणित के बजाय एप्लाइड गणित चुनने का विकल्प था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications