मध्य प्रदेश के युवाओं को जर्मनी में हाई डिमांड जॉब के लिए मुफ्त ट्रेनिंग का मौका, जानें प्रक्रिया

पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक की आयु 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, वह मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।

इस पहल के तहत कुल 150 योग्य उम्मीदवारों को जर्मनी में उच्च मांग वाली नौकरियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
इस पहल के तहत कुल 150 योग्य उम्मीदवारों को जर्मनी में उच्च मांग वाली नौकरियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

Santosh Kumar | April 11, 2025 | 04:56 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए जर्मनी में करियर बनाने का सुनहरा अवसर आया है। सुभाष पहल के तहत, एसएसआर जीएसपी मैटक्स स्ट्रक्चर्स जर्मनी के साथ मिलकर युवाओं को जर्मनी में पूरी तरह से निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ करियर बनाने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस पहल के तहत कुल 150 योग्य उम्मीदवारों को जर्मनी में उच्च मांग वाली नौकरियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

यदि अभ्यर्थियों ने इलेक्ट्रोमैकेनिकल टेक्नोलॉजी, मेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलॉजी, कंक्रीट, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, वेल्डिंग टेक्नोलॉजी, सिविल कंस्ट्रक्शन या वुड वर्क (प्रत्येक में 25 सीटें) से संबंधित कोर्स पूरा कर लिया है, तो वे आवेदन करने के पात्र हैं।

आवेदन के लिए पात्रता मानदंड

पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक की आयु 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, वह मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए और वर्ष 2024 तक संबंधित तकनीकी पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होना चाहिए।

इसके अलावा, उम्मीदवारों को जर्मन भाषा सीखने का इच्छुक होना चाहिए और विदेश जाने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए। इस पहल की घोषणा एमपी के तकनीकी शिक्षा विभाग ने अपने 'एक्स' हैंडल पर की है।

Also readMPBSE DElEd Exam TimeTable 2025: एमपी बोर्ड डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा समय सारणी जारी

आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल

सभी चयनित उम्मीदवारों को 100% निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें जर्मन भाषा शिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, अंतर-सांस्कृतिक प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम सामग्री शामिल है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 है।

अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप पोस्ट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं या दिए गए संपर्क नंबर (+91 98919 19733 / 0755-2706205) और ईमेल (admission.gsp@mp.gov.in) पर संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications