MP News: यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रात्रि भोजन के बाद 50 छात्राएं बीमार, जानें कुलपति ने क्या कहा?

कुछ छात्रों के अनुसार, सोमवार (24 फरवरी) को हॉस्टल मेस में खाना खाने के बाद उन्हें सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई।

छात्रों ने दावा किया कि आलू की सब्जी खाने से उनकी तबीयत बिगड़ी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
छात्रों ने दावा किया कि आलू की सब्जी खाने से उनकी तबीयत बिगड़ी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | February 25, 2025 | 02:22 PM IST

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में भोजन करने के बाद 50 से अधिक छात्राएं कथित तौर पर खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार हो गईं। अधिकारी ने मंगलवार (25 फरवरी) को यह जानकारी दी।

कुछ छात्राओं के अनुसार, सोमवार को हॉस्टल मेस में खाना खाने के बाद उन्हें सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। छात्राओं ने बताया कि उन्होंने रात के खाने में आलू और गोभी की सब्जी, चावल, रोटी और दाल खाई थी।

रात करीब 11 बजे उनमें से कई की तबीयत खराब होने लगी। कुछ स्टूडेंट्स ने दावा किया कि आलू की सब्जी खाने से उनकी तबीयत बिगड़ी है। छात्राओं ने बताया कि उन्हें यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने एक बयान में कहा, "यह खाद्य संक्रमण का मामला है। किसी को भी विश्वविद्यालय के बाहर उपचार के लिए नहीं भेजा गया है।"

वहीं, विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ. ब्योमकेश त्रिपाठी ने भी इस मामले पर मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुलपति ब्योमकेश त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छात्राएं अपने कमरों में लौट गई।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications